जंगलों के बीच छोटी सी पाहडी पर सिद्ध शाहबाद किला काफी प्राचीन है। 1521 में चौहान वंशी धन्धेल राजपूत मुकुटमणि देव द्वारा बनाया गया यह किला हाडोती का सबसे मजबूत और बेहतरीन किला है। कुंडकोह की वादियों से घिरे इस किले में 18 तोपे है। इनके अलावा इस किले में तोपखाना, बरुदखाना और कई मंदिर बने हैं।